दुर्ग। जिले में लूट की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को दबोच लिया है, जबकि चौथा आरोपी नाबालिग निकला। मामला 20 जुलाई का है, जब एक व्यक्ति से चाकू की नोंक पर मोबाइल और नगदी लूट ली गई थी। पुलिस ने महज 72 घंटे में इस मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, नंदिनी थाना क्षेत्र के कोड़िया गांव निवासी किशन निर्मलकर अपने पिता को बाइक से लेने हथखोज जा रहे थे, तभी ग्राम सुरडुंग स्कूल के पास बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका। युवकों ने चाकू दिखाकर उनका मोबाइल और जेब में रखे 2,500 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस सक्रिय हुई। एएसपी पद्मश्री तंवर के मार्गदर्शन में पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना और पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदेही अरुण जोशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ— अरुण ने रोशन देवांगन, आशीष कुमार जोशी और एक नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर 22 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं नाबालिग आरोपी के खिलाफ बाल न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और 10,500 रुपये नगद बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है और पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।

Author: Deepak Mittal
