रायपुर। रायपुर में साल 2020 में ड्रग तस्करी केस में IPS अंकिता शर्मा मंगलवार को विशेष अदालत में पेश हुई। कोर्ट में अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने क्रॉस एग्जामिनेशन में सवाल पूछे। वकील की ओर से पूछे गए सवालों पर अंकिता शर्मा ने ज्यादातर जवाब में कहा कि- मुझे पता नहीं, याद नहीं। आज मैं नहीं बता सकती।
दरअसल, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान रायपुर में हुई एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग के बाद ड्रग्स तस्करी से तार जुड़े थे। जिसमें पुलिस ने इस मामले में कई कारोबारी घराने के युवकों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने मुंबई के बिजनेसमैन रॉयडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया है
Author: Deepak Mittal









