वार्ड की जनता खतरे में, झूलती हाई वोल्टेज तारें बन रही जानलेवा संकट , बिजली विभाग बेखबर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली :  बरसात के इस मौसम में जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं दूसरी ओर काली माई वार्ड की गली में झूलती हुई हाई वोल्टेज बिजली की तारें किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही हैं। मन्दिर के पीछे स्थित इस गली में बिजली के तार इतनी नीचे झुक गए हैं कि दोपहिया वाहन चालकों को सिर झुकाकर निकलना पड़ रहा है। इसके अलावा पैदल चलने वाले लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति अत्यंत खतरनाक बनी हुई है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार बिजली विभाग को की गई है, आज तक इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। केवल निरीक्षण कर के अधिकारी लौट जाते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है। बरसात के समय ये तार और अधिक नीचे आ जाते हैं, जिससे करंट फैलने और जान-माल के नुकसान का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है।


गली में रहने वाले युवा अमन शर्मा ने बताया कि “हर बार शिकायत करने पर कहा जाता है कि टीम भेजी जाएगी, लेकिन हफ्तों बीत जाते हैं, कोई सुधार नहीं होता। हम रोज खतरे के साए में जी रहे हैं। बच्चों को अकेले बाहर भेजने में डर लगता है।

इसी तरह दोपहिया वाहन चालक पवन देवांगन ने बताया, “हर बार तारों से बचते हुए गली पार करना पड़ता है, खासकर बारिश के समय जब गीली सड़क पर फिसलन भी हो, तब ये झूलते तार और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।” यह स्थिति केवल एक वार्ड की नहीं है, बल्कि यह प्रशासनिक उदासीनता और बिजली विभाग की लापरवाही का एक और उदाहरण है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर निगम तक को अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।

किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा बिजली विभाग

स्थानीय लोगों में रोष है कि क्या बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? क्योंकि बार-बार चेतावनी और शिकायतों के बावजूद भी विभाग की निष्क्रियता चिंता का विषय है। क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द झूलती तारों की मरम्मत की जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि भविष्य में ऐसी भयावह स्थिति दोबारा ना उत्पन्न हो।

हाई वोल्टेज झूलते तारों की तत्काल मरम्मत, पूरे वार्ड में बिजली व्यवस्था का समग्र परीक्षण, बरसात के मौसम में संवेदनशील इलाकों की नियमित जांच, जनहित में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई वार्ड के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उम्मीद की जा रही है कि बिजली विभाग इस गंभीर स्थिति को नजरअंदाज नहीं करेगा और जनहित में तुरंत कार्रवाई करेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *