गैदाटोला में श्री राम के नाम रक्तदान शिविर एवं कवि सम्मेलन आयोजित

60 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरो राजनांदगाव
राजनांदगाव :अयोध्या की पावन नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर युवा रक्तदाता जागरूकता अभियान के आयोजको के द्वारा ग्राम पंचायत गेंदाटोला में रक्तदान शिविर एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 60 रक्त वीरों ने रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया
विशेष अतिथि अजय पटेल मंडल अध्यक्ष छुरिया महामंत्री खिलेश्वर साहू ,कोषाध्यक्ष आलोक मिश्रा ,किसान मोर्चा सदस्य हीरेंद्र साहू, विष्णु साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि,सरपंच अल्फिया हनीफ कुरैशी,गोपाल देवांगन, कमल नारायण गुप्ता,ग्राम पटेल महेश गुप्ता, राजनंदगांव से श्रीराम हॉस्पिटल के संचालक डॉ सतीश वासनिक, निरीक्षक प्रशांत राहुल,डॉ तुलावी, थाना प्रभारी रमेश पटेल ,अनिल ठाकुर,उपस्थित रहे इस अवसर पर मेडिकल टीम के स्टाफ डॉक्टर श्री रिंकू सिंह सुमेश साहू प्रतीक देवांगन रोमन ठाकुर डॉक्टर बेस मैडम उपस्थित नहीं श्री राम के नाम रक्तदान शिविर में लोगों ने पर चढ़कर हिस्सा लिया आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से रक्तदान करने पहुंचे थे जिनके द्वारा रक्तदान किया गया जिससे इस रक्त को मेडिकल कॉलेज में जमा कराया गया इस रक्त से आसपास के ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा इस अवसर पर रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रकाश यादव पूर्व विधायक,सुभाष यादव, खलील अहमद कुरैशी डॉ प्रकाश शर्मा राजू सिंह राजपूत, भीखम देवांगन, शेर सिंह गोड़िया,नंदकुमार नादान डॉक्टर इकबाल खान तन्हा शेख हनीफ कुरैशी, भूपेंद्र निर्मलकर, प्रदीप वर्मा,वसीम कुरैशी, बीरेंद्र साहू,चतुर साहू, सूरज साहू,प्रभुराम कोमरे सरपंच उपस्थित रहे आयोजन बहुत सफल रहा जिसकी आसपास के ग्राम वासियों के द्वारा सराहना किया गया यह जानकारी आयोजक समिति के यूनुस अजनबी ने दी ।
Author: Deepak Mittal









