शिक्षा व कृषि विषय को लेकर न.प.अध्यक्ष परमानन्द ने किया राज्यपाल  डेका से सौजन्य भेंट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विस्तृत किन्तु सार्थक चर्चा के दौरान राज्यपाल  डेका के प्रेरणादायी संवाद उत्साहवर्धक, हुआ ऊर्जा का संचार -परमानन्द

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- नगर पंचायत सरगांव के युवा अध्यक्ष परमानन्द साहू जो दृढ़निश्चयी व नगर विकास के प्रति संकल्पित है ने राजभवन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका जी से सौजन्य मुलाक़ात कर शिक्षा और कृषि जैसे दो अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विस्तृत किन्तु सार्थक चर्चा किया।इस अवसर पर उन्होंने-

शिक्षा के क्षेत्र में

सरगांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (PG) कक्षाओं के शीघ्र संचालन की आवश्यकता को राज्यपाल  रमेन डेका के समक्ष रखा। परमानन्द ने बताया कि उच्च शिक्षा का विस्तार ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

इससे छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए अपने ही क्षेत्र में अवसर प्राप्त होंगे और पलायन रुकेगा।
वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ जो कृषि प्रधान राज्य है और धान का कटोरा नाम से जाना जाता है में कृषि क्षेत्र में कई विकल्पों को लेकर चर्चा किया। उन्होंने-

कृषि के क्षेत्र में

नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत आधुनिक तकनीकों जैसे नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग से फसल की उत्पादकता में वृद्धि और किसानों की आय में सुधार की संभावनाओं पर गहन चर्चा किया व बताया कि यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, कृषि में नवाचार लाने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
राज्यपाल डेका ने नगर पंचायत अध्यक्ष के इन विचारों की सराहना की।


राज्यपाल  डेका से सौजन्य भेंट पश्चात परमानन्द ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि राज्यपाल जी का सकारात्मक दृष्टिकोण, सादगी और प्रेरणादायक संवाद अत्यंत उत्साहवर्धक रहा जिससे एक नई ऊर्जा संचरित हुई है और इस ऊर्जा के साथ हम जनसेवा और राज्यहित के कार्य करते रहने सदैव दृढ़ संकल्पित रहेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *