Ghaziabad News: शनिवार रात से डीएमई को काशी टोल प्लाजा से दिल्ली गेट तक किया जाएगा वन-वे, जानिए क्या है प्लान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Kanwar Yatra 2025: गाजियाबाद यातायात पुलिस द्वारा जिले में कावड़ यात्रा को सुरक्षित और सकुशल संपन्न करने को लेकर बहुत पहले से ही रूट डायवर्जन और अन्य तैयारी पूरी कर ली गई थी। यातायात पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले कांवड़ यात्रा के दौरान किए जाने वाले डायवर्जन की एडवाइजरी भी जारी की थी।

इसी क्रम में अब मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर 19 जुलाई यानी शनिवार रात 10 बजे से दिल्ली की ओर जाने वाली तीनों लाइनों को वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। हाईवे पर पड़ने वाले मेरठ के काशी टोल प्लाजा से दिल्ली गेट टोल प्लाजा तक दिल्ली की ओर जाने वाली लाइनों पर बैरिकेडिंग करने की तैयारी की जा रही है।

शनिवार रात 10 बजे से होगा डीएमई वनवे

गाजियाबाद के एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद के अनुसार, मेरठ के काशी टोल प्लाजा से दिल्ली गेट टोल प्लाजा तक लगभग 40 किलोमीटर तक दिल्ली की ओर जाने वाली लाइनों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इनमें दो लाइनों को डाक कांवड़ और एक लाइन को पैदल जाने वाले कावड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है। डीएमई को 19 जुलाई यानी कल रात 10 बजे से वनवे कर दिया जाएगा। इसके बाद बाकी बची तीन लाइनों में से दो लाइनों पर आने-जाने वाले वाहनों का संचालन कराया जाएगा और तीसरी बची लाइन में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाले वाहनों का संचालन कराया जाएगा।

कांवड़ यात्रा को लेकर यह है रूट डायवर्जन प्लान

1- ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, दिल्ली की ओर से लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद आने वाले भारी वाहनों का गाजियाबाद शहर में प्रवेश बंद रहेगा। जिन वाहनों को हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ की ओर जाना है, वह वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग से यूपी गेट से एनएच-9 होते हुए डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
2- बागपत से दिल्ली की आने वाले वाहनों को ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार दिल्ली होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
3- लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4- हापुड़ या बुलंदशहर से ओर आने वाले वाहनों को डासना पुल, लाल कुआं, आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से गाजियाबाद शहर की ओर परिचालन बंद रहेगा। यहां से जिन वाहनों को दिल्ली जाना है, वे वाहन एनएच-9 होकर जाएंगे।
5- संतोष मेडिकल कट से नई लिंक रोड पर मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
6- गौड़ ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर-62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से NH-9 होते हुए इंदिरापुरम में भी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
7- गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग एनएच-34 (पूर्व में एनएच-58) और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का परिचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।
8- हापुड़ और भोजपुर से आने वाले वाहनों का मोदीनगर की ओर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
9- सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर साहिबाबाद स्टेशन कट जीटी रोड की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment