ब्रेकिंग न्यूज़: स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की तिकड़ी ने मचाया धमाल, बिल्हा बना देश का सबसे स्वच्छ छोटा शहर
नई दिल्ली/बिलासपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणामों में छत्तीसगढ़ के शहरों ने देशभर में अपनी साफ-सफाई के लिए परचम लहरा दिया है। नगर पंचायत बिल्हा ने 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, बिलासपुर तीन लाख से दस लाख की जनसंख्या वाले शहरों में देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बना है। इसके अलावा कुम्हारी ने 20 से 50 हजार आबादी श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह उपलब्धि बुधवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कार समारोह के दौरान सामने आई। इस आयोजन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विजेता नगरीय निकायों को पुरस्कार वितरित किए। छत्तीसगढ़ के कुल सात नगरीय निकायों को इस समारोह में सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी विजेता निकायों को बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व का क्षण है। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, छत्तीसगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने खुद यह सम्मान ग्रहण किया और इसे नगर की जनता को समर्पित किया।
टॉप परफॉर्मिंग शहरों की सूची:
-
बिल्हा – देश का सबसे स्वच्छ शहर (20 हजार से कम आबादी)
-
बिलासपुर – दूसरा स्थान (3 लाख से 10 लाख आबादी)
-
कुम्हारी – तीसरा स्थान (20 से 50 हजार आबादी)
इस बार का स्वच्छ सर्वेक्षण न सिर्फ शहरी स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि छत्तीसगढ़ के छोटे-बड़े सभी नगर स्वच्छता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142202
Total views : 8154837