डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर बड़ा ऐलान! अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच, खुलेंगे स्टार्टअप के दरवाज़े

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर/दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा भारत रत्न और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गया है। इस बार 27 जुलाई को मोर्चा देशभर में “कलाम को सलाम अभियान” के अंतर्गत जिला स्तर पर विशेष आयोजन कर डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

सबसे खास बात यह है कि इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे युवा उद्यमियों को जो अपने नवाचार, असाधारण कौशल और स्टार्टअप आइडिया से समाज में प्रेरक उदाहरण बन चुके हैं, उन्हें “डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0” से नवाज़ा जाएगा।

इस अभियान की तैयारियों को लेकर 16 जुलाई को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव और मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी करेंगे। इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और मीडिया प्रभारी शामिल होंगे।

इसके साथ ही, 17 जुलाई को एक सोशल मीडिया कार्यशाला का भी आयोजन होगा, ताकि “कलाम को सलाम” अभियान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अधिकतम पहुंच मिल सके।

जमाल सिद्दीक़ी ने प्रेस से बातचीत में बताया कि इस अभियान का मकसद है — “डॉ. कलाम के सपनों के भारत की दिशा में काम करने वाले अल्पसंख्यक युवाओं को पहचान और प्रोत्साहन देना।”

उन्होंने बताया कि यह सम्मान सिर्फ अवॉर्ड नहीं, बल्कि उन युवाओं को नई उड़ान देने की कोशिश है, जिन्होंने धर्म और जाति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने का यह एक अभिनव प्रयास है।

📝 आवेदन और चयन प्रक्रिया:

  • 16 जुलाई से 6 अगस्त: ऑनलाइन आवेदन

  • 3 अगस्त से 6 अगस्त: शॉर्टलिस्टिंग

  • 6 से 9 अगस्त: चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रण पत्र

  • 12 अगस्त (अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस): मुख्य आयोजन, भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली

आवेदन के लिए मोर्चा की वेबसाइट पर विशेष वेबपेज:
👉 https://minoritymorcha.bjp.org
इसके अलावा क्यूआर कोड और सोशल मीडिया लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment