देश के कई राज्यों में IT विभाग की छापामारी, पॉलिटिकल डोनेशन और मेडिकल क्लेम के नाम पर हो रहे घोटाले के खिलाफ एक्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। देश भर में इनकम टैक्स विभाग ने फर्जीवाड़े के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी है। 200 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जहां पॉलिटिकल डोनेशन, ट्यूशन फीस और मेडिकल खर्चों के नाम पर बड़ा घपला सामने आया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है जो फर्जी बिल बनाकर टैक्स में छूट का गलत फायदा उठा रहे थे।

विभाग को शिकायतें मिली थीं कि कई लोग नकली बिलों के जरिए टैक्स बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें पॉलिटिकल डोनेशन के साथ-साथ मेडिकल खर्च और ट्यूशन फीस के नाम पर भी फर्जीवाड़ा शामिल है। यह खेल खास तौर पर बड़े शहरों में चल रहा था, जहां लोग रसूख का इस्तेमाल कर टैक्स चोरी कर रहे थे।

पॉलिटिकल डोनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा

इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80GGC के तहत पॉलिटिकल पार्टियों या इलेक्टोरल ट्रस्ट को दिए गए दान पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि कई बिचौलियों ने इस छूट का गलत फायदा उठाया। ये लोग 5 से 10 फीसदी कमीशन लेकर फर्जी बिल बनाते थे, जिनके जरिए टैक्सपेयर्स टैक्स में कटौती का दावा करते थे।

यह धांधली सिर्फ पॉलिटिकल डोनेशन तक सीमित नहीं थी। कई लोग ट्यूशन फीस और मेडिकल खर्चों के नाम पर भी नकली बिल बनाकर टैक्स चोरी कर रहे थे। विभाग ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के लिए देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है।

बड़े शहरों में टैक्स चोरी का चल रहा गोरखधंधा

सूत्रों के मुताबिक, यह घपला खास तौर पर राजधानी और बड़े शहरों में ज्यादा देखा गया। यहां लोग रसूख और रिश्तों का फायदा उठाकर फर्जी बिलों के जरिए टैक्स बचाने में जुटे थे। इनकम टैक्स विभाग ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और अब सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment