स्पेस स्टेशन से थोड़ी में धरती के लिए रवाना होंगे शुभांशु शुक्ला, Undocking की प्रक्रिया शुरू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने अन्य सहयोगियों के साथ धरती पर वापसी के लिए तैयार हैं। Undocking की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शाम साढ़े चार बजे के करीब सारे अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे के मिशन पर चल पड़ेंगे।

शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी होने जा रही है।

यहां देखें लाइव वीडियो

नासा लाइव कवरेज का पूरा कार्यक्रम

भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे – नासा+ पर हैच समापन कवरेज शुरू हुआ।

भारतीय समयानुसार दोपहर 2.25 बजे – चालक दल अंतरिक्ष यान में प्रवेश किए और हैच बंद हुआ।

भारतीय समयानुसार शाम 4.15 बजे – नासा+, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स चैनलों पर अनडॉकिंग कवरेज शुरू किया।

भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे – अनडॉकिंग की प्रक्रिया ।

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह का बयान

शुभांशु शुक्ला की वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि शुभ्रांशु ने वहां जो प्रयोग किए हैं, जीवन विज्ञान या वृक्षारोपण से संबंधित, उसके लिए किट हमारे जैव प्रौद्योगिकी विभाग और हमारे संस्थानों जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर और आईआईटी से उपलब्ध कराए गए थे। स्वदेशी किट, स्वदेशी प्रयोग, स्वदेशी लोगों द्वारा किए गए, जिनका लाभ दुनिया के अन्य देश उठाएंगे और उनका उपयोग करेंगे। ये सारे प्रयोग आज तक कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। भारत की पहल पर, शुभांशु ने ये पूरी दुनिया के लिए किया है। पहली बार, भारतीय मूल के प्रयोग किसी भारतीय व्यक्ति द्वारा दुनिया के लिए किए गए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment