शिवसेना का बालोद में सशक्त विस्तार, ऊर्जावान नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ की राजनीति में बालोद की दमदार दस्तक, शिवसेना के संगठन में नए चेहरे की नई ऊर्जा
दीपक मितल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
बालोद। शिवसेना ने प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में बालोद जिले में संगठन का विस्तार करते हुए कई ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यह नियुक्तियां रायपुर स्थित कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक के दौरान की गईं।
शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार की उपस्थिति में बालोद जिले के शिवसैनिकों को पदभार सौंपकर नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर भारतीय कामगार सेना के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पांडे, किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी, महामंत्री मनीष तिवारी, डॉ. संजीव कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें शामिल हैं:
हर्ष शर्मा – जिला प्रभारी
चेतन साहू – भारतीय कामगार सेना जिला अध्यक्ष
शकुन्तला देवांगन – महिला सेना अध्यक्ष
बालमुकुंद अग्रवाल – जिला महासचिव
कुमार सिंह हिरवानी – जिला संगठन प्रमुख
चंदन सोनकर – जिला उपाध्यक्ष
अनिल सिंह राजपूत – नगर अध्यक्ष
डेविड सोनी – मीडिया प्रभारी
शिवसेना के प्रदेश सचिव शंकर चैनानी ने बताया कि बालोद जिले में अब संगठन और अधिक मजबूत होकर जनसेवा की दिशा में काम करेगा। जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए हैं वे वर्षों से संगठन के प्रति निष्ठावान, कर्मठ और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहे हैं।
शिवसेना का यह विस्तार ना केवल जिले में संगठन को सशक्त बनाएगा, बल्कि बालोद को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह नियुक्तियां जिले की राजनीति में एक नई दिशा और ऊर्जा का संचार करेंगी।

Author: Deepak Mittal
