सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है। जगरगुंडा पुलिस और सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में पामेड़ एरिया कमेटी का कुख्यात नक्सली रामा बोड़के गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी सुकमा के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।
गिरफ्तार नक्सली रामा बोड़के कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार, उसने ग्राम पूवर्ती में एक ग्रामीण की नृशंस हत्या की थी, साथ ही मृतक के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट भी की थी। इस मामले में जगरगुंडा थाने में नक्सल निवारण अधिनियम के तहत मामला पहले से ही दर्ज है।
अब तक इस केस में कुल 6 नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए सघन अभियान जारी है। रामा बोड़के से पूछताछ की जा रही है और सुरक्षाबलों को उससे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे नक्सली नेटवर्क को और गहरा झटका दिया जा सकता है।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि घने जंगलों में छिपे नक्सली अब सुरक्षित नहीं हैं। यह ऑपरेशन आने वाले समय में नक्सल उन्मूलन की दिशा में निर्णायक कदम साबित हो सकता है।

Author: Deepak Mittal
