उप सरपंच चुनाव में वोट के बदले बाइक! पंचायत में घोटाले के आरोप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़, नवभारत टाइम्स 24×7 | शैलेश शर्मा

जनपद पंचायत बरमकेला की ग्राम पंचायत मारोदरहा में उप सरपंच चुनाव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि पंचायत के एक पंच ने उप सरपंच बनने के लिए नौ पंचों को “प्लेटिना मोटरसाइकिल” का लालच देकर वोट खरीदे और पद हासिल किया।

यह चुनाव 10 मार्च 2025 को हुआ था, जिसमें दिनेश डनसेना नामक पंच पर आरोप है कि उसने चंद्रपुर (जिला सक्ती) के अरुण ऑटो से मोटरसाइकिलें दिलाकर निर्वाचित पंचों को अपने पक्ष में मतदान के लिए तैयार किया।

जिन पंचों के नाम सौदेबाज़ी में सामने आए हैं, उनमें हुलसी बाई (वार्ड 11), शकुंतला पटेल (वार्ड 12), गंधरवी चौहान (वार्ड 15), तेजराम उनसेना (वार्ड 1), शक्राजीत साहू (वार्ड 2), मोंगरा साहू (वार्ड 4), संजय सिदार (वार्ड 7) और सुनीता सिदार (वार्ड 8) शामिल हैं।

शिकायतकर्ताओं ने इस घोटाले के खिलाफ एसडीएम कोर्ट बरमकेला में मामला दाखिल किया है। लेकिन तय तिथि पर सुनवाई नहीं हो सकी, क्योंकि संबंधित फाइल समय पर कोर्ट में प्रस्तुत ही नहीं की गई। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि यह देरी भी एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment