इंटरनेट पर फर्जी व्यवसायी बनकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग को किया गया गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- 25 फरवरी 2022 को प्रार्थी अनुप सत्यपाल के द्वारा आवेदन पेश किया कि 20 जनवरी 2022 को इन्टरनेट के माध्यम से श्री गणेश इन्टरप्राईजेस से केरी बैग के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा मोबाईल नंबर 9792235887 पर कॉल कर पूछने पर मोबाईल धारक ने अपना नाम अर्जुन एक्का बताया और वह बैग का व्यवसाय एवं सप्लाई का काम करता है।

आपको बैग की आवश्यकता हो तो मेरा खाता नंबर 354301506201 पर एडवांस के रूप में पैसा भेजो तब प्रार्थी सत्यपाल द्वारा 31 जनवरी 2022 को 20,000/- रूपये बैंक के माध्यम से भेज दिया गया। जिसका 1,61,250/- रूपये का बिल बनाकर प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर व्हाट्सअप के माध्यम से भेज दिया गया।

उसके 2-3 दिन बाद फिर से प्रार्थी को उनके मोबाइल नंबर 9792235887 के धारक द्वारा कॉल कर बोला कि आपका सामान तैयार हो गया है 10 फरवरी 2022 तक माल आपके पास पहुंच जायेगा, पेमेंट पूरा कर दो बोलने पर प्रार्थी सत्यपाल को उक्त मोबाईल धारक द्वारा खाता नंबर 32861653191 उपलब्ध कराया, जो रश्मि लकडा के नाम पर है। उक्त दोनों खाता नंबर पर अलग-अलग दिनांक को कुल 1,61,100/- रूपये प्रार्थी द्वारा जमा किया गया है।

उक्त मोबाईल धारक द्वारा बताये दिनांक 10.02.2022 तक भी डिलेवरी प्राप्त नहीं होने पर उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया किन्तु वह कॉल रिसीव नहीं करता तथा मोबाइल बंद कर देता था। प्रार्थी द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 128/2022 धारा 420, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा समीक्षा बैठक में पुराने लंबित प्रकरणों की शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना के दौरान मुखबीर एवं साइबर सेल के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही अर्जुन एक्का पिता मनसाय एक्का उम्र 34 वर्ष निवासी आलापका थाना किंजिरकेला जिला सुंदरगढ़ उडीसा का पतासाजी कर आरोपी को नोटिस देकर थाना तलब किया गया, जो खाता नंबर 32861653191 IFSC कोड SBIN0003380 के धारक रश्मि लकडा एवं दुर्जन एक्का के साथ थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली उपस्थित आये।

खाता नंबर 32861653191 के धारक रश्मि लकडा, दुर्जन एक्का से पृथक-पृथक बारिकी एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर बताये कि रश्मि लकड़ा के एकाउट नंबर 32861653191 को मांगकर अर्जुन एक्का निवासी आलापका थाना किंजीरकेला के द्वारा उनके खाते में 1,41,100/- रूपये वर्ष 2022 में फरवरी माह में किस्त-किस्त में रकम आना बताये है। खाता में आये रकम को दुर्जन एक्का द्वारा उसके बड़े भाई अर्जुन एक्का के फोन-पे में ट्रासफर करना बताये जाने पर आरोपी अर्जुन एक्का पिता मनसाय एक्का उम्र 34 वर्ष निवासी आलापका थाना किंजिरकेला जिला सुंदरगढ़ उडीसा से बारिकी पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. गिरीजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि. भानू प्रताप बर्मन, प्रआर. चंद्रकुमार ध्रुव, आरक्षक मनोज टंडन, बसंत डाहिरे, संजय यादव एवं सैनिक भोपसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment