पिकनिक बोलने वालों का राजनीतिक टेंट उड़ गया!” — भाजपा शिविर समापन पर CM साय का कांग्रेस पर करारा हमला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया, लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक घमासान और तेज हो गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मैनपाट से लौटने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के “पिकनिक” वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा,

“अब कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद की पार्टी बनकर रह गई है। गांधी परिवार की छाया से बाहर कुछ नहीं बचा और लगातार मिल रही हार से वह बौखलाकर बेतुकी बयानबाजी कर रही है।”

सीएम साय ने कहा कि भाजपा का प्रशिक्षण शिविर कोई “पिकनिक” नहीं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए “मूल्य आधारित राजनीति और जनसेवा का प्रशिक्षण” था।
उन्होंने बताया कि शिविर में भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क को धार देने पर ज़ोर दिया गया, जहां वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा:

“लगातार विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनावों में हारने के बाद कांग्रेस अब जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह के खोखले बयान दे रही है।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment