असम की बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) सरकार ने रविवार को अपना प्रमुख कार्यक्रम- ‘बोडोलैंड स्पीक्स: फ्रॉम विजन टू एक्शन’ लॉन्च किया. बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य नॉर्थ ईस्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांति और समावेशी विकास के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है.
यह आयोजन श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में हुआ, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, BTR के मुख्य कार्यकारी सदस्य (CEM) प्रमोद बोरो, वरिष्ठ BTR परिषद सदस्य और पूरे क्षेत्र के अधिकारी शामिल हुए.
कार्यक्रम में शामिल हुए 26 जातीय समुदायों के प्रतिनिधि
कार्यक्रम में लगभग 26 जातीय समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस पहल के तहत, BTR सरकार ने पारंपरिक संगीत, जातीय भाषाओं, सांस्कृतिक विरासत और आदिवासी परंपराओं को संरक्षित रखने में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने क्षेत्र में आए बदलाव की सराहना करते हुए कहा, ‘BTR में लगभग 26 जातीय समूह हैं. लंबे समय तक अस्थिरता के बाद, CEM प्रमोद बोरो के नेतृत्व में बोडोलैंड आज शांति का अनुभव कर रहा है. अब हमारा लक्ष्य इस शांति को विकास और अवसरों की बुनियाद में बदलना होना चाहिए. बोडोलैंड हैप्पीनेस मिशन प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि से प्रेरित एक सराहनीय पहल है.’
‘पीएम मोदी के नेतृत्व में आई शांति’
BTR के CEM प्रमोद बोरो ने याद करते हुए कहा, ‘2020 के शांति समझौते के बाद, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संभव हुआ, बोडोलैंड ने एक नई शुरुआत की. 7 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री बोडोलैंड आए और हिंसा को हमेशा के लिए खत्म करने की अपील की. तब से हमारा ध्यान शांति, विकास और समावेशी प्रगति पर है. ‘बोडोलैंड स्पीक्स’ उसी प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है.’
