हटरी बाजार में पुलिस की रेड, 10 जुआरी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग। जिले में अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया है। दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार, गुंडा बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने और खिलाने वालो के खिलाफ अभियान छेड़ कर यह कार्रवाई की गई।

थाना कोतवाली प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई को जामा मस्जिद के पीछे हटरी बाजार दुर्ग में घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिखते व खिलवाते हुए कुल 10 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पोलसायपारा दुर्ग में भी पहुंचकर घेराबंदी की गई जहां रेड कार्यवाही के दौरान सट्टा खेलने वाले मौके से भाग गये तथा मौके पर 3 आरोपी को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ दोनों जगहों पर कार्रवाई करते हैं। 21 हजार रुपए नगद और मोबाइल बरामद कर जुआ एक्ट के कई धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

मो. नसीर उम्र 53 साल पता हटरी बाजार दुर्ग

मो. हनीफ उम्र 62 साल पता पांच बिल्डिंग दुर्ग

सुरेश साहू उम्र 45 साल पता पटेल चौक दुर्ग

शफी अख्तर उम्र 55 साल पता हटरी बाजार दुर्ग

गौतम यादव उम्र 60 साल पता डिपरापारा दुर्ग

सुनील राव उम्र 47 साल पता तकियापारा दुर्ग

संजीव सोनी उम्र 40 साल पता इंदिरा कॉलोनी दुर्ग

शशि सेंदरे उम्र 50 साल पता पोटिया रोड दुर्ग

नाज बेगम उम्र 56 साल पता लुचकीपारा दुर्ग

ज्योति राव उम्र 40 साल तकियापारा दुर्ग

खिलेश्वर यादव 20 साल किन कसारीडीह दुर्ग

फिरोज अली उम्र 45 साल साकिन तकियापारा दुर्ग

मोह. जहीर उम्र 23 साल साकिन पोलसायपारा दुर्ग

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment