बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमावर्ती नेशनल पार्क एरिया में शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की एक टीम सर्च ऑपरेशन के तहत नेशनल पार्क क्षेत्र में गश्त पर निकली थी। इसी दौरान घने जंगलों में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से गोलियों की बौछार देर रात तक जारी रही।
माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर हो गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ की पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं वरिष्ठ अधिकारी, और जल्द ही आधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है।
