“शिक्षक बढ़े, शिक्षा संवरी: संबलपुर शाला में युक्तियुक्तकरण बना संजीवनी”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दल्लीराजहरा,राज्य सरकार द्वारा संचालित युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है। इसी क्रम में बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड स्थित पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर में शिक्षकों की कमी को दूर कर पढ़ाई की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।

पूर्व में मात्र तीन शिक्षकों के भरोसे संचालित इस विद्यालय में छात्र संख्या 150 से अधिक है। शिक्षकों की संख्या कम होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। लंबे समय से ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही थी। अब युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत दो नए शिक्षकों की पदस्थापना की गई है, जिससे विद्यालय में अब कुल पांच शिक्षक सेवा दे रहे हैं।

नवपदस्थ शिक्षकों में बसंती टिकेश्वर एवं राबिन नागवंशी का नाम शामिल है। वर्तमान में विद्यालय में प्रधानपाठक वीणा ठाकुर, अनिल दिल्लीवार, सुनीता सहित कुल पाँच शिक्षक कार्यरत हैं, जिससे अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो रही है।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष गंगाराम निषाद और शिक्षाविद् बिरेन्द्र निरोटी ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शासन की यह पहल ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई अब व्यवस्थित ढंग से हो सकेगी और अभिभावकों का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने जानकारी दी कि शाला में शिक्षकों की नियुक्ति युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के माध्यम से की गई है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार होगा।

इस सकारात्मक बदलाव से विद्यालय के छात्र, पालक, शिक्षक और ग्रामीणजन प्रसन्न हैं और राज्य शासन के प्रति आभार जता रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *