रिपोर्ट: दीपक मितल, प्रधान संपादक, छत्तीसगढ़
बालोद।“पुलिस” शब्द सुनते ही आमतौर पर हथियार, अपराध और कार्रवाई की छवि उभरती है, लेकिन इस बार बालोद पुलिस एक बिल्कुल अलग मिशन पर निकली — फिटनेस और हेल्थ मिशन पर। 2 जुलाई को बालोद टाउन हॉल में आयोजित एक भव्य मेगा मेडिकल कैंप में जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य जांच की विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया।
इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें न केवल कार्यरत पुलिस बल, बल्कि सेवानिवृत्त सदस्य और उनके परिवार भी शामिल हुए, जिससे इस कैंप की पहुंच और प्रभाव दोगुना हो गया।
आईजी ने दी नई दिशा
कार्यक्रम का अवलोकन दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से नियमित हेल्थ चेकअप करवाने और शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की अपील की। उनका मानना है कि एक फिट पुलिसकर्मी ही समाज की सुरक्षा बेहतर ढंग से कर सकता है।
एसपी का संदेश: नशा छोड़ो, स्वास्थ्य अपनाओ
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने कर्मियों को तनावमुक्त जीवनशैली, संतुलित आहार और नशा मुक्त रहने का संदेश दिया। उन्होंने मेडिकल टीम का आभार प्रकट करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
विशेषज्ञों ने की गहराई से जांच
इस शिविर में बीएमओ कार्यालय बालोद और उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जनरल हेल्थ चेकअप, नेत्र परीक्षण, शिशु रोग, पेट संबंधी विकार जैसी सेवाएं दीं। मरीजों को दवाएं, डाइट प्लान और स्वस्थ दिनचर्या के टिप्स भी दिए गए।
शिविर में रही अधिकारियों की विशेष मौजूदगी
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी बोनीफास एक्का, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।
