मैनपाट में जुटेगा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व: जेपी नड्डा और अमित शाह 7 से 9 जुलाई को आएंगे प्रशिक्षण शिविर में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आगामी 7 से 9 जुलाई 2025 के बीच आयोजित होने वाले भाजपा जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर पार्टी ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ओपी चौधरी ने शिविर स्थल का निरीक्षण करते हुए सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर भाजपा के संगठनात्मक मजबूती, नीति-निर्माण और जनसेवा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होगा।

बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री पवन सायसरगुजा सांसद चिंतामणि महाराजअंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवालसीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो और लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी मौजूद रहे।

ओपी चौधरी ने कहा कि मैनपाट शिविर में देशभर के नेताओं को मार्गदर्शन मिलेगा और छत्तीसगढ़ में पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में रणनीतिक चर्चा होगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय कर कार्य किया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment