नोडल अधिकारी को नसीहत, स्कूल-आंगनबाड़ी और छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करने पर कटेगी वेतन
नारायणपुर। जिले में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में यह स्पष्ट संदेश दे दिया। उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि स्कूल, आंगनबाड़ी और आश्रम छात्रावासों का निरीक्षण तय समय सीमा में नहीं किया गया, तो वेतन कटौती की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि “निरीक्षण केवल कागजों पर नहीं चलेगा, वास्तविक रिपोर्ट और सुधार दिखना चाहिए।”
इन बिंदुओं पर दिए गए अहम निर्देश:
-
निरीक्षण अनिवार्य: समय-सीमा में रिपोर्ट न देने पर वेतन कटेगा।
-
भवन मरम्मत: स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई और पेयजल/बिजली व्यवस्था जल्द पूरी की जाए।
-
शिक्षा पर जोर: जिले को 100% साक्षरता दिलाने की शपथ भी दिलाई गई।
-
धरती आबा अभियान: जनभागीदारी शिविर के जरिए पात्र नागरिकों को 25 जनकल्याण योजनाओं से जोड़ने के निर्देश।
समीक्षा में उठे मुख्य मुद्दे:
-
NMDC बालिका योजना, नवोदय चयन परीक्षा में शत-प्रतिशत नामांकन
-
अवैध कब्जे, अधूरे भवन, सड़क निर्माण, नल-जल योजनाओं की धीमी प्रगति
-
दिव्यांग पेंशन, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व बैंक खाता खुलवाने जैसे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर ममगाईं ने अधिकारियों से कहा कि “सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह ज़िम्मेदारी आप सभी की है।”
