नशा मुक्त समाज निर्माण में युवाओं की भागीदारी जरूरी – पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


आईजी ने युवाओं, महिलाओं व पुरुषों को दिलाई ‘जिंदगी को हां, नशे को ना’ कहने की शपथ


सूरजपुर पुलिस ने 6500 से अधिक लोगों को दिलाई ई-शपथ
छात्रों ने दी नशा मुक्ति पर प्रभावशाली प्रस्तुति

सूरजपुर : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विश्रामपुर ऑफिसर क्लब में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने युवाओं, महिलाओं, पुरुषों व पुलिसकर्मियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही सभ्य, सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी व्यक्ति नशे की बुराई से दूर रहकर एक सकारात्मक, सक्रिय और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की दिशा में काम करें।

6500 से अधिक लोगों को दिलाई गई ई-शपथ
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा (12 से 26 जून) के दौरान सूरजपुर पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया। चलित थाना, स्कूल-कॉलेज, औद्योगिक इकाइयों और एसईसीएल खदानों में कार्यक्रम आयोजित कर 6500 से अधिक लोगों को ‘जिंदगी को हां और नशे को ना’ कहने की ई-शपथ दिलाई गई। आईजी ने कहा कि पुलिस केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि जागरूकता में भी रुचि लेकर सक्रिय प्रयास कर रही है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों की शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया कि व्यक्ति कैसे नशे के जाल में फंसता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। प्रस्तुति ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला।

संयुक्त प्रयासों की जरूरत – पुलिस महानिरीक्षक
आईजी ने कहा कि नशे की कुरीति को जड़ से खत्म करने समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत नशा कारोबारियों की संपत्ति कुर्क किए जाने जैसे कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी और समझाया कि नशे की लत सिर्फ व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार को पीड़ा देती है। उन्होंने युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।

प्रशासन व पुलिस की साझा पहल
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जो व्यक्ति के व्यवहार और मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है। नशे की रोकथाम के लिए खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी। एसईसीएल प्रबंधन को जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए।

डीआईजी व एसएसपी ने की युवाओं से अपील
डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार संगठित अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्हें हासिल करने के रास्ते में नशे को बाधा न बनने दें। नशा मुक्त रहकर ही स्वस्थ और सफल जीवन की नींव रखी जा सकती है।

अन्य अतिथियों का संबोधन
एसईसीएल विश्रामपुर के महाप्रबंधक अजय सिंह ने नशा मुक्ति के लिए संस्थागत सहयोग की बात कही। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया, आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, डीएवी स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment