मुंगेली में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष कार्यालय का शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आयोग के अध्यक्ष गौतम चौरड़िया ने किया लोकार्पण, त्वरित न्याय की दिशा में ऐतिहासिक पहल

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में आज मुंगेली जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष कार्यालय का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश गौतम चौरड़िया ने रिबन काटकर भवन का विधिवत लोकार्पण किया और उपस्थित जनसमुदाय को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम पार्वती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, अधिवक्ता, मीडिया प्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे।

उपभोक्ताओं को मिलेगा त्वरित और सुलभ न्याय – अध्यक्ष श्री चौरड़ियाआयोग अध्यक्ष गौतम चौरड़िया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता विवादों का शीघ्र निराकरण नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, स्थायी भवन की स्थापना से अब जिले के उपभोक्ताओं को न्याय के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा। श्री चौरड़िया ने यह भी कहा कि टीम वर्क और मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम से ही त्वरित न्याय की परिकल्पना साकार होती है। उन्होंने उपभोक्ता कानून की व्यापक जानकारी आम जनता तक पहुँचाने की आवश्यकता जताई और कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को तेजी से बदलते व्यापारिक परिवेश में अधिक सजग रहने की जरूरत है।

मुंगेली को मिली बहुप्रतीक्षित सुविधा – कलेक्टर कलेक्टर ने कहा कि मुंगेली जिला बने 12 वर्ष हो गए, लेकिन अब जाकर जिले को उपभोक्ता आयोग का स्थायी कार्यालय प्राप्त हुआ है, जो यहां के नागरिकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं की बढ़ती चुनौतियों जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, नकली उत्पाद और सेवा संबंधी विवादों का जिक्र करते हुए कहा कि अब उपभोक्ताओं को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री प्रशांत कुंडू ने कहा कि मुंगेली में कार्यालय खुलने से अब उपभोक्ताओं को बिलासपुर या अन्य जिलों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने इसे आमजन के लिए न्यायिक सुविधा की दृष्टि से एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment