ताजा खबर
कर्मा तिहार पर कंवर जनजातिय समुदाय ने सासंद विधायक को परंपरागत सराईपत्ते में दिया निमंत्रण रतलाम जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचित अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान मुख्य डाक घर में 7 लाख की चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार चोरी की राशि छुपाने वाली पत्नी और बहन भी बनी आरोपी रतलाम में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ विशाल जन समर्थन रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आए नजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ धाकड़ समाज का प्रदर्शन, पुतला दहन व थाने में शिकायत बिलासपुर के नेचर सिटी सागरहोम्स कालोनी में संयुक्त रूप से सार्वजनिक गणेशोत्सव सम्पन्न – धूमधाम से निकली शोभा यात्रा

नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी मुंगेली पुलिस केे गिरफ्त में..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर मुंगेली पुलिस द्वारा चोर को पकड़ने में मिली सफलता

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिला मुंगेली के सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराध की घटना घटित होने पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा अज्ञात चोरों की पता तलाश करने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल मुंगेली को निर्देश दिया गया है।


दिनांक 24 जून 2025 को प्रार्थी राजेश कुमार साहू पिता दाऊलाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी झझपुरी कला थाना लोरमी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20 जून 2025 को उसके अपने मकान बिक्री के बयाना रकम 01 लाख रूपये को प्रार्थी के घर से कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है की सूचना पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 399/25 धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी।


पतासाजी के दौरान साइबर सेल टीम मुंगेली को बीते कल मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम झझपुरी कला के 02 व्यक्ति गांव में बकरा एवं शराब पार्टी कर रहे हैं, अत्यधिक खर्च कर रहे हैं और अधिक मात्रा में नगदी रकम रखे हुये है कि सूचना मिली जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना कार्यवाही के दौरान संदिग्ध उक्त संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़कर मनोवैज्ञानिक एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपी रामलोचन साहू उर्फ गोलू एवं 01 विधि से संघर्षरत् बालक के द्वारा दिनांक घटना को प्रार्थी के घर जाकर उसके पेंट के जेब में रखे नगदी रकम 96500 रूपये को चोरी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी रामलोचन साहू उर्फ गोलू पिता मोतीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झझपुरी कला थाना लोरमी एवं 01 विधि से संघर्षरत् बालक के कब्जे से चोरी गये रकम 55,000 रूपये बरामद कर जप्त किया जाकर विधिवत आरोपी रामलोचन साहू उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया तथा 01 विधि से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।


उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, प्रआर. नरेश यादव, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, नोखेलाल कुर्रे, रवि जांगड़े, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, हेमसिंह, राकेश बंजारा, रवि मिंज, रामकिशोर कश्यप, महेन्द्र ठाकुर, बसंत कुमार, जितेन्द्र सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव सउनि. धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर. जयप्रकाश दुबे, आरक्षक देवीचंद नवरंग एवं धनंजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment