रिपोर्टर: शैलेश शर्मा
संपर्क: 9406308437
स्रोत: नवभारत टाइम्स 24×7.in
स्थान: जिला ब्यूरो, रायगढ़
रायगढ़, छत्तीसगढ़।
तमनार क्षेत्र के मुड़ा गांव में आज माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया जब महाजेंको परियोजना के लिए प्रस्तावित पेड़ कटाई का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। पूरा गांव आज छावनी में तब्दील नजर आया। प्रशासन और वन विभाग की टीम बीती रात से ही मौके पर तैनात थी, ताकि सुबह होते ही पेड़ों की कटाई का काम शुरू किया जा सके।
लेकिन इससे पहले ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पेड़ कटाई का विरोध करने लगे। स्थिति तब और गरमा गई जब लैलूंगा विधानसभा की विधायक विद्यावती सिदार विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

इसके कुछ समय बाद लैलूंगा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया भी अपनी टीम के साथ विरोध में पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, उन्हें भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
विरोध और पुलिस कार्रवाई के बीच मौके पर जमकर झूमा-झटकी हुई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन और जंगल को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146621
Total views : 8161685