ताजा खबर

बेवफा निकली सोनम रघुवंशी, निशाने पर कोई और, 3 नए नामों से हनीमून केस में नया मोड़

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Sonam Raghuvanshi latest update: राजा रघुवंशी हत्याकांड केस में पुलिस सोनम रघुवंशी को आरोपी मान चुकी है। मेघालय पुलिस ने यहां तक दावा कर दिया है कि सोनम ने ही सुपारी देकर पति की हत्या करवाई।  पकड़े गए हमलावरों में पूर्व प्रेमी राज कुशवाह की शमूलियत ने पुलिस के आरोपों को और पुख्ता बना दिया। पुलिस ने इस केस में अब इंदौर से तीन और आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर, सिलोम जेम्स और बल्लू अहिरवार को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर सबूत मिटाने का आरोप है। ये तीनों हत्या के बाद पैसों के लालच में सबूत ठिकाने लगाने में शामिल हो गए, जिससे मामले की जांच भटक जाती।

 

ऐसे पकड़ में आए तीनों आरोपी

यह पूरा मामला तब खुला जब मुख्य आरोपी विशाल चौहान की गिरफ्तारी हुई। उसी की निशानदेही पर पुलिस को इंदौर के देवास नाका स्थित एक फ्लैट का पता चला, जहां राजा की पत्नी सोनम कुछ दिन छिपी रही थी। बताया गया कि सोनम सोहरा से लौटते समय एक बैग लेकर आई थी, जिसमें नकदी, जेवर और एक मोबाइल फोन था। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक फ्लैट पूरी तरह साफ किया जा चुका था। इसी फ्लैट से सिलोम, लोकेंद्र और बल्लू को सीसीटीवी में एक संदिग्ध बॉक्स ले जाते हुए देखा गया था। शक गहराया तो जांच आगे बढ़ी और सिलोम की निशानदेही पर पुलिस को इंदौर में जला हुआ बैग मिला, जिसे अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि इसी बैग में वो सबूत थे, जिनसे हत्या की साजिश का खुलासा हो सकता था।

तीनों अलग-अलग दिशाओं में भागे

पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि सबूत नष्ट करने के बाद ये तीनों अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले-कोई हरिद्वार, कोई भोपाल तो कोई अशोक नगर की तरफ। इसी भागदौड़ ने उनके अपराध को और पुख्ता कर दिया। पुलिस जल्द ही मजबूत चार्जशीट दाखिल करेगी। उन्होंने कहा कि ‘हम सिर्फ कबूलनामों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। हमारे पास वैज्ञानिक और तकनीकी सबूत हैं, जो केस को मजबूत बनाएंगे।’ अब देखना यह होगा कि अदालत में ये सबूत किस हद तक सोनम और राज को सज़ा दिलाने में मददगार साबित होते हैं और तीनों “बलि के बकरों” की भूमिका कितनी गंभीर मानी जाती है।

राजा की हत्या से जुड़ा मकसद कभी साफ नहीं

सोनम रघुवंशी के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी राजा से उसकी रजामंदी पर ही की थी। सोनम को अगर राजा पसंद नहीं था तो उसने राजा से शादी क्यों की। अभी तक राजा की हत्या से जुड़े मकसद को सामने लाने में पुलिस फेल साबित हुई है। पुलिस ने अभी तक राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट या अन्य ठोस सबूत भी सार्वजनिक नहीं किए, जिससे संदेह बढ़ता है। मामले में अब तक की जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे उसकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की साजिश थी। दोनों का आपसी रिश्ता और साझा कारोबारी हित, राजा को रास्ते से हटाने की वजह बन गए। हालांकि पुलिस इसे ‘लव ट्राएंगल’ कहने से बच रही है, लेकिन हत्या की मंशा निजी और आर्थिक लालच से जुड़ी हुई बताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment