डीएवी में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डी पी मिश्रा ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग नवभारत टाइम 24*7

डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में वर्ष भर चलने वाली पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएं (सी सी ए) कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सभागार में प्राचार्य श्री एस के श्रीवास्तव जी एवं सभी सदन प्रभारी के पी सिंहा , राजकुमार राय, श्रीमती रूपा सक्सेना एवं धरती वर्मा तथा cca प्रभारी एम के डागरिया, श्रीमती नीति सिंह तेजिंदर कौर,रेखा सिंह एवं अर्चना बघेल के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर आरम्भ हुआ।

विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत विद्यालय में निरंतर विभिन्न प्रतियोगिताएं चारों सदनों के मध्य आयोजित की जाती है आज इस कार्यक्रम का आरंभ विभिन्न सदनों के मध्य कक्षा छठवीं से आठवीं कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भजन प्रतियोगिता एवं कक्षा नवमी से 12वीं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा राजस्थानी मराठी, छत्तीसगढ़ी एवं बंगाली लोकनृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं भविष्य में सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment