कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शिक्षा की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को सशक्त और परिणामोन्मुख बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में आज जिले के तीनों विकासखंडों में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों की साफ-सफाई, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षण स्तर, माध्यान्ह भोजन और मूलभूत सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। कई स्थानों पर अधिकारी शिक्षक की भूमिका में स्वयं कक्षा में पहुंचे और बच्चों को पठन-पाठन भी कराया।

जिससे बच्चों में उत्साह का संचार हुआ। निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति पाई गई, जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।


कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बच्चों को बेहतर वातावरण और प्रेरक शिक्षण पद्धति उपलब्ध हो, यह प्रशासन का दृढ़ संकल्प है। कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले के मेधावी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ‘मिशन 90 प्लस’ अभियान की शुरुआत की जाएगी।

इस अभियान के तहत बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, नियमित मूल्यांकन और विशेष कक्षाओं के माध्यम से तैयार किया जाएगा, जिससे जिले को राज्य स्तर पर शैक्षिक मानचित्र में अग्रणी स्थान दिलाया जा सके।

इस निरीक्षण अभियान में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ और विभिन्न विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment