दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक की मौके पर हुई मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ड्यूटी से वापस लौटते वक्त अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में ड्यूटी से वापस लौट रहे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी बाइक सवार आरक्षक को तेज गति से जा रहे अज्ञात ट्रक ने चपेट में ले लिया।मामला थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत का है।


मामले में मिली जानकारी अनुसार थाना पथरिया में आरक्षक राकेश डहरिया जिनकी हालिया पोस्टिंग उक्त थाने में हुई थी अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद वापस पथरिया से मुंगेली जा रहा था कि कपुआ-पथरगढ़ी ग्राम के समीप तेज गति से जा रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार आरक्षक ट्रक से बुरी तरह कुचला गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचनाउपरांत घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और घटना को लेकर ट्रक के बारे में तफसीस की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment