DGCA का एयर इंडिया पर कड़ा एक्शन, तीन सीनियर अधिकारियों को हटाने के निर्देश किए जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को एअर इंडिया के खिलाफ एक कड़ा एक्शन लिया है। DGCA ने एयरलाइन के क्रू शेड्यूलिंग विभाग के तीन सीनियर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाने का निर्देश दिया है।

यह सख्त कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई है, जिससे उड़ानों की सुरक्षा पर सीधा खतरा पैदा हो सकता था।

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

इस मामले में सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है, उनके नाम- चूरा सिंह (डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट),पिंकी मित्तल (चीफ मैनेजर – क्रू शेड्यूलिंग), पायल अरोड़ा (क्रू शेड्यूलिंग – प्लानिंग) है।DGCA ने एअर इंडिया को साफ निर्देश देते हुए कि इन अधिकारियों को तुरंत क्रू शेड्यूलिंग की जिम्मेदारी से हटाया जाए।

क्या थीं अधिकारियों की लापरवाहियां?

DGCA द्वारा 20 जून को जारी किए गए आदेश के अनुसार, ये तीनों अधिकारी कई गंभीर लापरवाहियों में शामिल पाए गए हैं। इन लापरवाहियों में शामिल हैं-

  • अनधिकृत और नियमों के खिलाफ क्रू की तैनाती: ऐसे क्रू सदस्यों को ड्यूटी पर लगाया गया जो शायद नियमों के अनुसार पात्र नहीं थे.
  • लाइसेंसिंग और क्रू के विश्राम संबंधी नियमों का उल्लंघन: विमान के क्रू सदस्यों को पर्याप्त आराम दिए बिना या उनके लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करते हुए ड्यूटी पर लगाया गया. क्रू के लिए उचित आराम अवधि बहुत महत्वपूर्ण होती है ताकि वे ड्यूटी पर थके हुए न हों, जिससे सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.
  • निगरानी व्यवस्था में व्यापक खामियां: क्रू शेड्यूलिंग की पूरी प्रक्रिया में निगरानी और जांच-पड़ताल की व्यवस्था में गंभीर कमियां पाई गईं.

 

हाल की दुर्घटना के बाद बढ़ा दबाव

यह आदेश एक बेहद दुखद घटना के कुछ ही दिनों बाद आया है। हाल ही में अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गई थी, जिसमें 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में न सिर्फ विमान में सवार सभी लोग मारे गए, बल्कि जमीन पर भी कई लोगों की जान गई। DGCA ने इस कार्रवाई का सीधा संबंध उस दुर्घटना से नहीं बताया है, लेकिन उस घटना के बाद विमानन सुरक्षा पर दबाव और scrutiny काफी बढ़ गई है।

एयर इंडिया को 10 दिन में देनी होगी रिपोर्ट-

DGCA ने एअर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह इन अधिकारियों को तत्काल उनकी वर्तमान ड्यूटी से हटा दे। इसके साथ ही एअर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मककार्रवाई तुरंत शुरू करने और 10 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट DGCA को सौंपने का आदेश दिया गया है। DGCA के आदेश में यह भी कहा गया है कि अगली सूचना तक इन अधिकारियों को कोई भी ऐसा पद नहीं दिया जाएगा जिसका सीधा प्रभाव उड़ान सुरक्षा और क्रू के नियमों के पालन पर पड़े।

href=”https://www.punjabkesari.in/national/news/know-the-complete-process-to-activate-fastag-s-annual-pass-2169829″>https://www.punjabkesari.in/national/news/know-the-complete-process-to-activate-fastag-s-annual-pass-2169829

DGCA ने एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। यह नोटिस बेंगलुरु से लंदन (उड़ान संख्या AI 133) जाने वाली दो उड़ानों से संबंधित है, जो 16 और 17 मई 2025 को निर्धारित अधिकतम उड़ान समय (10 घंटे) से अधिक चली थीं। DGCA ने एअर इंडिया से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ विमान अधिनियम और नागर विमानन नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की जाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment