बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान जय पटेल (25) के रूप में हुई है, जो मूलतः ग्राम सोनसरी का निवासी था। युवक ने वर्षों पहले अपना गांव और परिवार छोड़ दिया था और एक शराब दुकान के पास मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था।
शराब दुकान के पास मिला शव
यह घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है, जब ग्राम जोंधरा स्थित एक देसी शराब दुकान के पीछे ग्रामीणों ने बबूल के पेड़ पर लटका हुआ शव देखा। शव की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पचपेड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान प्रक्रिया शुरू की।
नारियल की रस्सी से बनाया फंदा
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के गले में नारियल की रस्सी से बना फंदा था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। शव की स्थिति और घटनास्थल की जांच के आधार पर प्राथमिक तौर पर सुसाइड का मामला माना जा रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
कई सालों से रह रहा था अलग
पुलिस की पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि जय पटेल ने कुछ साल पहले अपना गांव छोड़ दिया था और तब से वह जोंधरा गांव के पास देसी शराब दुकान के आसपास ही रहकर रोजी-मजदूरी करता था। वह अकेला ही रहता था और समाज से कटा-कटा रहता था।
आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस
फिलहाल जय पटेल द्वारा आत्महत्या किए जाने के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यदि आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो कृपया अकेले न रहें। अपने परिजनों से बात करें या मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार से संपर्क करें। जीवन अनमोल है।
