जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in बिलासपुर
बिलासपुर। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रीय स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए बिलासपुर रेंज के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले की सूची जारी कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसआई से लेकर आरक्षक स्तर तक के कुल 27 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
यह तबादले मुख्यतः कर्मचारियों द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन और विभागीय समीक्षा के आधार पर किए गए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।

पुलिस विभाग के इस कदम को प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
