प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ तहसील एवं जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर एवं ज्ञापन सौंपेगा..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महंगाई भत्ता के लिए प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का निर्णय

शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रबंध कार्यरिणी का प्रांतीय बैठक प्रांताध्यक्ष जी आर चंद्रा जी की अध्यक्षता में एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिनांक 18 मई 2025 को संघ के प्रांतीय कार्यालय रायपुर में संपन्न हुआ था

प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला शाखा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष संतोष पाण्डेय बताया कि उक्त बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कर्मचारी एवं पेंशनरों की महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर 18 जून 2025 को भोजनावकाश में व्यवस्था के अनुरूप सभी तहसील एवं जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार/ एसडीएम एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री /मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा जाना है।


जिला मुख्यालय रायगढ़ में संरक्षक शेख कलीमुल्ला ,जेम्स वर्गिस, आशीष शर्मा,संजीव सेटी,नरेंद्र पर्वत,विकाश तिवारी, एल बी एस जटवार,विनोद षड़ंगी, जीतेश्वर प्रधान,शैलेश शर्मा, सुखदेव सिदार, अवधेश, हितेश देवांगन,श्रीमति विजय लक्ष्मी देवांगन,संजय पड़ा,विजय पंडा,जफर उल्ला सिद्दीकी,अभिषेक गुप्ता, खरसिया से रमन यादव,गुलाब सिंह कंवर, मानसाय यादव, तमनार से प्रफुल्ल पटनायक,राम पाल राठिया,राजेश पटनायक,विक्रम शर्मा, अंजन चौहान,सुशील पटेल,फागू लाल रात्रे, धर्मजयगढ़ से हकीमुल्ला,अनिल गंभेल,अजीत नायक, पुसौर से पी आर भास्कर भागीरथी प्रधान श्रवण साहू लैलूंगा से प्रदीप साहू,पी आर भारद्वाज,लाल साय भगत, आशीष अग्रवाल,
घरघोड़ा से धीरेन्द्र त्रिपाठी,रोहित डन सेना,सुरेन्द्र भा,अश्वनी दर्शन,विनोद मेहर, ऋषिकेश साहू,राम कुमार पटेल,विजय कुमार पड़ा,हरिश्चंद्र बेहरा,संतोष सिंह,संजीव पटेल, खेम सागर पैंकरा,सर्वेश मरावी,मोहन चौहान,सुरेन्द्र होता, तिलसागर साहू,दिनेश सिंह,प्रियंक दुबे,सूरज पैंकरा,दशरथ साव,सीमा महंत,भोज केसरवानी,मनोज प्रधान,केशव बेहरा,भानु बड़ा,गोकर्ण वैष्णव, एवं सभी पदाधिकारीयों के नेतृत्व में 18जून को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment