बिलासपुर निगम का मामला, संविदा नियुक्ति के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के बिल्डिंग ऑफिसर सुरेश शर्मा की संविदा नियुक्ति को लेकर विवाद सामने आया है। शर्मा 30 जून को कार्यपालन अभियंता के पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता भरत कश्यप और पूर्व पार्षद रमाशंकर बघेल ने कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने शर्मा की संविदा नियुक्ति के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि इस नियुक्ति से निगम में भ्रष्टाचार बढ़ेगा।

हाल ही में महापौर पूजा विधानी ने अवैध निर्माण हटाने के मामले में शर्मा को फटकार लगाई थी। उन्होंने कार्रवाई में सिंधी समाज को टारगेट करने का आरोप लगाया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं, सभापति विनोद सोनी का साफ कहना है कि किसी भी विवादास्पद अधिकारी को, जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, दोबारा उसी पद पर नहीं बैठाना चाहिए।

नगर निगम में इंजीनियरों की कमी है। इसलिए आला अधिकारी विरोध के बावजूद संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव आगे बढ़ा रहे हैं। नगर निगम कर्मचारी संघ प्रदेश भर में संविदा नियुक्तियों का विरोध करता रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment