एक पेड़ मां के नाम: उद्यमियों ने 23 हजार 500 पौधारोपण की दी सहमति

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जिले में जनसहभागिता से 04 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

कलेक्टर ने कहा, सिर्फ पौधारोपण नहीं, उसकी सुरक्षा भी जरूरी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान 2.0 के तहत जिले में व्यापक पौधारोपण की योजना बनाई गई है। इस अभियान की रूपरेखा एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न उद्यमियों की बैठक आयोजित हुई।

कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष जिले में जनसहभागिता से 04 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जनसहयोग और औद्योगिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और देखरेख को भी समान महत्व देना होगा।
कलेक्टर ने बढ़ते प्रदूषण और घटते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए कहा, हर उद्योग को पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना चाहिए।

वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित करने के लिए हरे-भरे परिवेश का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बड़े उद्यमियों से अपेक्षा की कि वे अधिकाधिक पौधारोपण कर मिसाल कायम करें। केवल पौधे न लगाएं, बल्कि उनकी सुरक्षा और संवर्धन की जिम्मेदारी भी निभाएं। जिले को हराभरा बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है।

यह अभियान केवल स्थानीय नहीं रहेगा, मुंगेली का वृक्षारोपण दिल्ली तक दिखना चाहिए। बैठक में शामिल उद्योग प्रतिनिधियों ने 23 हजार 500 पौधों के रोपण की सहमति दी। उन्होंने अपने-अपने परिसर के आसपास, फेंसिंग और बाउंड्रीवाल युक्त खाली स्थानों में पौधे लगाने की बात कही। साथ ही सड़क किनारे पौधारोपण हेतु मार्किंग, देखभाल के लिए निगरानी समिति के गठन तथा फलदार, छायादार और औषधीय पौधों की व्यवस्था के सुझाव भी दिए। बैठक में जिला वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment