रायपुर, 11 जून 2025।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक सारस्वत की नवीनतम पुस्तक ‘जीएसटी लॉ मैनुअल 2025’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक वस्तु एवं सेवा कर कानून की अद्यतन जानकारी का एक महत्वपूर्ण और व्यावहारिक स्रोत है, जो कर पेशेवरों, व्यापारियों और छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में अधिवक्ता बीना सिंह गौतम, अभय तिवारी, प्रिंसी धावना, वंदना सारस्वत और प्रियांश वर्मा भी उपस्थित रहे।
पुस्तक की विशेषताएं
-
द्विभाषी संस्करण (हिंदी और अंग्रेजी)
-
सीजीएसटी, आईजीएसटी, यूटीजीएसटी और मुआवजा उपकर सहित सभी नियम, अधिनियम और परिपत्रों का अद्यतन संकलन
-
वित्त अधिनियम 2025 के नवीनतम संशोधन शामिल
-
प्रत्येक अध्याय में QR कोड के माध्यम से जीएसटी फॉर्मों की डिजिटल एक्सेस
-
अनुपालन प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु डिजिटलीकरण पर विशेष फोकस
यह मैनुअल न केवल अधिवक्ताओं और सीए, सीएस, कर सलाहकारों के लिए, बल्कि सरकारी अधिकारियों और छात्रों के लिए भी एक अहम मार्गदर्शक बनकर सामने आया है।
विवेक सारस्वत: कराधान क्षेत्र की सशक्त आवाज
विवेक सारस्वत को जीएसटी और वैट कानूनों में विशेषज्ञता हासिल है। उन्हें वर्ष 2022 में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वे देश के पहले अप्रत्यक्ष कर क़ानून ऐप CGVATLAW के निर्माता हैं और www.cggst.com व www.cgvatlaw.com जैसी चर्चित वेबसाइटों का संचालन करते हैं।
तीन दशकों के अनुभव और यह उनकी छठवीं पुस्तक है, जो उन्हें अप्रत्यक्ष कराधान साहित्य के क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान प्रदान करती है।

Author: Deepak Mittal
