राजनांदगांव में रेत माफियाओं का आतंक: विरोध कर रहे ग्रामीणों पर चलाई गोली, दो घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजनांदगांव, 11 जून 2025। जिले के ग्राम मोहड़ (वार्ड क्रमांक 49) में मंगलवार को रेत माफियाओं ने हद पार कर दी। रेत चोरी का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर माफियाओं ने गोली चला दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और तनाव व्याप्त हो गया।

ग्रामीणों ने जताया था विरोध, माफियाओं ने चलाई गोली
मिली जानकारी के अनुसार, मोहड़ गांव में रेत चोरी का लंबे समय से विरोध हो रहा था। मंगलवार को जब कुछ माफिया रेत ले जा रहे थे, तब ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर माफियाओं ने गुस्से में आकर गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से दो ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें एक की पहचान जितेंद्र साहू के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ड्राइवर और JCB पकड़े गए, आरोपी फरार
गोली चलाने के बाद आरोपी माफिया मौके से फरार हो गए। हालांकि, ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए मौके पर मौजूद ड्राइवर और जेसीबी वाहन को पकड़ लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।

पुलिस मौके पर, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही मोहड़ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है और गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

स्थिति अब नियंत्रण में, लेकिन तनाव बरकरार
हालांकि पुलिस की मौजूदगी के बाद हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन गांव में अब भी तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment