दल्लीराजहरा शहर सहित क्षेत्र के शिक्षा विभाग में हड़कंप
दल्लीराजहरा। शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में भारी लापरवाही बरतना एक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को महंगा पड़ गया। डौंडी ब्लॉक के बीईओ जयसिंह भारद्वाज को संभाग आयुक्त सत्य नारायण राठौर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (व्यवहार) नियम 1966 के तहत की गई है।
शिक्षा विभाग के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान नियमों की अनदेखी, शिक्षक पदस्थापना में पारदर्शिता की कमी और प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों की अनदेखी को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कड़ा निर्णय लिया।


क्या है पूरा मामला?
डौंडी ब्लॉक में शिक्षकों की पुनर्संरचना यानी युक्तियुक्तकरण के तहत 20 से अधिक विद्यालयों को प्रभावित किया गया। शिकायतों में यह बात सामने आई कि प्रभावित स्कूलों में जरूरत के अनुसार शिक्षक नहीं भेजे गए, जबकि कुछ जगहों पर बिना आवश्यकता के पदस्थापना की गई। इससे शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई।
निलंबन के साथ शुरू होगी विभागीय जांच
आयुक्त राठौर ने निलंबन आदेश में स्पष्ट किया है कि जयसिंह भारद्वाज के विरुद्ध विभागीय जांच भी प्रारंभ की जाएगी। जब तक जांच पूरी नहीं होती, वे कार्यालय से अनुपस्थित रहेंगे तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
यह कार्रवाई विभागीय अधिकारियों के लिए सख्त चेतावनी मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में शिक्षा विभाग में और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है जो युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में गड़बड़ियों में लिप्त पाए जाएंगे।
दल्लीराजहरा शहर सहित क्षेत्र के शिक्षा विभाग में हलचल मचा दिया गया है चर्चा का विषय बना हुआ है और कितने लोगों के ऊपर गाज गिरेगी यह आने वाले समय पर पता चलेगा,,0000

Author: Deepak Mittal
