छत्तीसगढ़ बोर्ड की दूसरी मुख्य परीक्षा 8 जुलाई से, समय सारणी जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा।

इस वर्ष भी पूरक परीक्षा की जगह छात्रों को एक और मौका देने के लिए माशिमं द्वारा दूसरी मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें वे छात्र शामिल हो सकेंगे जो पहली परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, पूरक परीक्षा की श्रेणी में आए हैं या जो अपनी श्रेणी सुधारना चाहते हैं। पिछले वर्ष कई छात्र, जो प्रथम श्रेणी में थे, ने भी अंक सुधार के लिए इस परीक्षा में भाग लिया था।

 परीक्षा की प्रमुख तिथियां:

  • कक्षा 12वीं की परीक्षा: 8 जुलाई से 22 जुलाई तक

  • कक्षा 10वीं की परीक्षा: 9 जुलाई से 21 जुलाई तक

 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि:

  • बिना विलंब शुल्क: अंतिम तिथि समाप्त

  • विलंब शुल्क के साथ: 20 जून तक

  • विशेष विलंब शुल्क के साथ: 21 जून से 30 जून तक

 कक्षा 12वीं की समय सारणी (मुख्य विषयवार):

  • 8 जुलाई: हिन्दी

  • 10 जुलाई: अंग्रेजी

  • 11 जुलाई: संस्कृत

  • 12 जुलाई: इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, गणित, कृषि विज्ञान आदि

  • 15 जुलाई: भूगोल, भौतिक शास्त्र

  • 17 जुलाई: राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र आदि

  • 19 जुलाई: वोकेशनल कोर्सेस (आईटी, हेल्थ केयर, ब्यूटी एंड वेलनेस आदि)

  • 22 जुलाई: जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन आदि

कक्षा 10वीं की समय सारणी:

  • 9 जुलाई: गणित

  • 11 जुलाई: हिन्दी (प्रथम भाषा)

  • 14 जुलाई: अंग्रेजी (द्वितीय भाषा)

  • 16 जुलाई: विज्ञान

  • 18 जुलाई: सामाजिक विज्ञान

  • 21 जुलाई: संगीत (दृष्टिहीन) और ड्राइंग एंड पेंटिंग (मूक बधिर)

माशिमं द्वारा दूसरी मुख्य परीक्षा की यह पहल छात्रों को अपनी शैक्षणिक स्थिति सुधारने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रही है। छात्र समय पर फॉर्म भरने और अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने की योजना बनाएं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment