थकावट में रेलवे पटरी पर ही सो गए मजदूर, ट्रेन से कटकर 2 की मौत, 2 घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। झारखंड से मजदूरी करने दल्लीराजहरा आए 11 मजदूरों में से 2 की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। हादसा दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन पर तड़के सुबह करीब 4 बजे हुआ।

थकावट ने ली जान
जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर झारखंड से दल्लीराजहरा क्षेत्र में मजदूरी के लिए आए थे। सोमवार देर रात वे दल्लीराजहरा से पैदल कुसुमकसा की ओर जा रहे थे। सफर के दौरान थकान के चलते 5 मजदूर रेलवे पटरी पर ही बैठ गए और कुछ देर में वहीं नींद में चले गए। इस दौरान करीब 4 बजे एक ट्रेन आ गई और पटरी पर सो रहे चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।

थाना क्षेत्र में मची अफरा-तफरी
यह हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मजदूरों का समूह झारखंड का निवासी है और दल्लीराजहरा में मजदूरी के लिए आया था। इनके अन्य 6 साथी आगे निकल गए थे, जो हादसे से बाल-बाल बच गए।

नगर पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा ने दी जानकारी
नगर पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा ने बताया कि हादसे में 2 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है और घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

गांव और परिजनों में पसरा मातम
इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश शुरू कर दी है।यह हादसा एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और रहने की व्यवस्था पर कितना ध्यान दिया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *