रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। आज राज्य में कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।
बिलासपुर जिले से सबसे अधिक तीन मामले सामने आए हैं, जबकि दुर्ग और महासमुंद से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। एक अन्य मरीज की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
अब तक कुल 63 मरीज
कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक राज्य में कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 44 एक्टिव केस अब भी मौजूद हैं।
इन 44 में से:
-
40 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
-
3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार जारी है।
सात जिलों में फैला संक्रमण
अब तक छत्तीसगढ़ के सात जिलों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी और टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही है।
सावधानी ज़रूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को अब भी मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे एहतियात बरतने चाहिए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। खासकर बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
