केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल विरोधी अभियानों में भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को दी बधाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली/रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से नई दिल्ली में भेंट कर उनकी ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

अमित शाह ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे उन बहादुर जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हैं, जिन्होंने इन अभियानों को सफलता दिलाई। जल्द ही वे छत्तीसगढ़ आकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल विरोधी अभियान की जानकारी

18 से 21 मई 2025 तक छत्तीसगढ़ पुलिस ने विशेष नक्सल विरोधी अभियान चलाया, जिसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बीजापुर जिलों के डीआरजी बल शामिल थे। इस दौरान 21 मई को ग्राम बोटेर के जंगलों में मुठभेड़ हुई, जिसमें भाकपा (माओवादी) के महासचिव व पोलित ब्यूरो सदस्य बसवाराजू उर्फ गगन्ना सहित 27 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।

सम्मानित अधिकारी

इस अभियान में शामिल छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान/एसआईबी/एसटीएफ) विवेकानंद, बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज, नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव और बस्तर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिंह को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आसूचना ब्यूरो के निदेशक तपन डेका सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


(रिपोर्ट: दीपक मितल, प्रधान संपादक, छत्तीसगढ़)

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *