बीजापुर (छत्तीसगढ़)। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों को मार गिराया, जिनके पास से ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को 45 लाख के इनामी टॉप नक्सली भास्कर को भी ढेर किया गया था।
तीसरे दिन भी जारी है ऑपरेशन, अब तक चार नक्सली मारे गए
बीजापुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, नेशनल पार्क इलाके में लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस अभियान में अब तक चार नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें दो शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं—सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति के सदस्य सुधाकर और तेलंगाना राज्य समिति के एमकेबी डिवीजन के सचिव भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू।
ऑपरेशन के अहम तथ्य
-
स्थान: बीजापुर का नेशनल पार्क क्षेत्र
-
तिथि: 5 जून से चल रहा है ऑपरेशन
-
अब तक मारे गए नक्सली: 4 (सुधाकर, भास्कर समेत 2 अन्य)
-
बरामद हथियार: दो AK-47 राइफलें, विस्फोटक, गोला-बारूद
-
भास्कर की इनामी राशि: ₹45 लाख
-
सुधाकर की इनामी राशि: ₹1 करोड़
भास्कर और सुधाकर: मोस्ट वांटेड लीडर
-
भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू तेलंगाना के आदिलाबाद जिले का निवासी था।
-
वह माओवादी संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के एमकेबी डिवीजन का सचिव और स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था।
-
सुधाकर उर्फ गौतम, जो पहले ही मारा जा चुका है, सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था।
नक्सल संगठनों को बड़ा झटका, सुरक्षाबलों का हौसला बुलंद
लगातार हो रही सफल कार्रवाइयों ने माओवादी संगठन की गतिविधियों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। इन ऑपरेशनों से सुरक्षाबलों का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है, जबकि नक्सली नेटवर्क में भारी हड़कंप मच गया है।
ऑपरेशन जारी, और भी बड़े खुलासे संभव
बीजापुर पुलिस का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है और आने वाले समय में और भी माओवादी ठिकानों का भंडाफोड़ हो सकता है।
