डिप्टी रेंजर पर हमला करने वाले दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, गैंग के अन्य सदस्य फरार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला 1 जून की रात उस समय हुआ जब वन विभाग की टीम सागौन लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी की सूचना पर सेमरिया बीट क्षेत्र में दबिश देने गई थी।

जानकारी के अनुसार, डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे अपने दल के साथ जैसे ही मौके पर पहुंचे, तस्करों के एक गिरोह ने उन पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला बोल दिया। हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमलावरों का यह गिरोह करीब 10–12 सदस्यों का बताया जा रहा है, जिसमें एक ही परिवार के कई लोग शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश तेज़ी से की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार तस्करों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हमले के बाद से वन विभाग और पुलिस दोनों ही सतर्क हैं और अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान की तैयारी चल रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *