जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24* 7in बिलासपुर
बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल और पर्स लूटने की वारदात सामने आई है। पीड़ित के पिता विनोद पटेल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि उनका बेटा आदित्य पटेल (उम्र 21 वर्ष), ग्राम घूमा निवासी है और BSNL कंपनी में कार्यरत है।
दिनांक 4 जून को आदित्य शाम लगभग 7:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BW 4402) से बिलासपुर से घूमकर लौट रहा था। रात लगभग 10:30 बजे सिलपहरी स्थित राधे कंपनी के पास कुछ अज्ञात युवक उसे रास्ते में मिले। आदित्य के अनुसार, अचानक पीछे से किसी ठोस वस्तु से उसके सिर पर हमला किया गया। इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए डंडों और मुक्कों से बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। आदित्य वहीं बेहोश हो गया।
होश में आने के बाद उसे पता चला कि उसका मोबाइल और पर्स भी लूट लिया गया है। घायल अवस्था में किसी तरह मोटरसाइकिल चलाकर वह अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
इस घटना की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
