जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर
बिलासपुर। शहर में तेजी से फैलती अवैध प्लॉटिंग पर अब नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद रमेश पटेल द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और नगर निगम की ओर से कार्रवाई की शुरुआत की गई। निगमायुक्त के निर्देश पर जोन कमिश्नर की अगुवाई में क्षेत्र का निरीक्षण कर 25 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
दरअसल, पंडित दीनदयाल नगर क्षेत्र में बिना किसी वैधानिक अनुमति के भूखंड काटे जा रहे थे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे यादव गली, चड्डा बाड़ी और पाठ बाबा इलाके में अवैध प्लॉटिंग जोरों पर है। इन क्षेत्रों में न तो भवन नक्शा स्वीकृत है, न ही पेयजल, बिजली और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, फिर भी ज़मीन बेचने वालों द्वारा नागरिकों को सपने दिखाए जा रहे हैं।
वार्ड पार्षद रमेश पटेल ने जब इस बात की जानकारी प्रशासन को दी, तो कलेक्टर ने मामले को नगर निगम को सौंपा। इसके बाद जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्लॉटिंग की जांच की। निगम अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करीब 25 स्थानों पर अनियमितता पाई गई, जिसके चलते संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है

ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, अमन विहार, यादव गली, चड्डा बाड़ी और धुरिपारा जैसे क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग ने स्थानीय लोगों के लिए चिंता बढ़ा दी है। इनमें से कई जगहों पर सड़क का नाम देकर मुरुम डाल दिया गया है ताकि विकास कार्यों का भ्रम फैलाया जा सके।
अब सवाल उठता है कि ऐसे निर्माण कार्य किसकी अनुमति से हो रहे हैं और जिन लोगों ने इन भूखंडों पर मकान बना लिया है, उनके अधिकारों की रक्षा कैसे होगी? निगम ने जहां प्रारंभिक जांच कर कार्रवाई शुरू की है, वहीं यह देखना अहम होगा कि आगे जाकर किस स्तर की सख्ती बरती जाती है और अवैध प्लॉटिंग पर वास्तव में लगाम लगती है या नहीं।

Author: Deepak Mittal
