चक्रधरपुर, झारखंड।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित लोको कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि उसने खाना बनाने से मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे में लौटे पति ने की हैवानियत
घटना शनिवार देर रात की है जब आरोपी शंकर सोय शराब पीकर घर लौटा और पत्नी सुकुरमुनी से खाना बनाने की ज़िद करने लगा। पत्नी ने उसकी हालत देखकर खाना बनाने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्से में बौखलाए शंकर ने घर में रखे डंडे से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
घायल महिला की मौके पर ही मौत
हमले के बाद गंभीर रूप से घायल सुकुरमुनी को कोई चिकित्सा सहायता नहीं मिल सकी। वह रातभर तड़पती रही और सुबह तक दम तोड़ दिया। जब पड़ोसियों को सुबह वारदात की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी शंकर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कुबूला गुनाह
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने कहा कि वह नशे में था और गुस्से में आपा खो बैठा। पुलिस के अनुसार, शंकर को पहले से शराब की लत थी और दंपति के बीच अक्सर इसी बात को लेकर विवाद होता था।
दो मासूम बच्चे हुए अनाथ
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतका सुकुरमुनी के दो छोटे बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूर थे और बेहद साधारण जीवन जीते थे। अब बच्चों के पालन-पोषण को लेकर पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट आवश्यक कार्रवाई में जुटा है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है।
यह घटना एक बार फिर से घरेलू हिंसा और शराब की लत के घातक प्रभावों को सामने लाती है। समाज और प्रशासन दोनों के लिए यह जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने का गंभीर संदेश है, खासकर जब इससे मासूम बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाए।

Author: Deepak Mittal
