पत्रकारों पर हमले के आरोपियों पर लगेगा गुंडा एक्ट, पुलिस थानों में रखे जाएंगे पत्रकारों के बायोडाटा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर : हाल ही में शहर में फोटो पत्रकार शेखर गुप्ता और उनके पिता पर हुए जानलेवा हमले के बाद बिलासपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए हमलावरों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। यह हमला 23-24 मई की रात हुआ था, जिसमें शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने उनके घर में घुसकर हमला किया था।

प्रेस क्लब ने इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मिलकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, अखलाक खान, सुनील शर्मा, रामप्रताप सिंह, लोकेश वाघमारे, पंकज गुप्ते, जितेंद्र थवाइत और गुड्डा सदाफले समेत कई पत्रकार शामिल थे।

थानों में दर्ज होंगे पत्रकारों के विवरण

प्रेस क्लब की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने सहमति जताई कि जिले के सभी थानों में पत्रकारों के नाम, पते और मोबाइल नंबर दर्ज रखे जाएंगे ताकि किसी आपात स्थिति में पुलिस तत्काल मदद पहुंचा सके। साथ ही, सुझाव दिया गया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत संवाद और सहायता संभव हो।

अपराधी प्रवृत्ति के कथित पत्रकारों पर भी सख्ती

प्रेस क्लब ने यह भी आग्रह किया कि पुलिस ऐसे कथित पत्रकारों को तवज्जो न दे जो पत्रकारिता की आड़ में पुलिस कार्य में बाधा डालते हैं या जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है। क्लब ने कहा कि ऐसे नामों की जानकारी सीधे प्रेस क्लब या संबंधित संस्थाओं को दी जानी चाहिए ताकि पुलिस और पत्रकारों के बीच भरोसा और समन्वय बना रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment