छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को ड्रीम 11 में नौकरी दिलाने का झांसा देकर झारखंड ले जाया गया और फिर उसका अपहरण कर लिया गया। यह पूरा मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रजत शाह नामक युवक को आरोपी सिमरन कौर और राहुल पासवान 11 मई को झारखंड लेकर गए थे। उन्होंने रजत को बताया था कि उसे ड्रीम 11 से जुड़े किसी प्रोजेक्ट में काम दिया जाएगा। लेकिन झारखंड पहुंचने के बाद, आरोपियों ने रजत को ‘रेड्डी अन्ना’ नामक एक ऐप चलाने के लिए मजबूर किया, जो कि एक ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म है और कथित रूप से चर्चित महादेव ऐप नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी सिमरन कौर, जो भिलाई की रहने वाली है, और झारखंड के निवासी राहुल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।
